रविवार, 5 दिसंबर 2010

अणसी बाई समाधि स्थल पर मेला कल

साभार-दैनिक भास्कर
01:18(05/12/10)

पाली। नाड़ोल स्थित बाल तपस्विनी अणसीबाई समाधि स्थल पर 6 दिसंबर से आयोजित होने वाले मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। समाधि स्थल पर दो दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को लेकर बाल तपस्विनी अणसीबाई विकास संस्थान के कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल परिहार ने बताया कि 6 दिसम्बर को रात्रि में भजनसंध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। परिहार ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक बैरवा उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बद्रीराम जाखड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख खुशवीरसिंह, सोजत विधायक संजना आगरी, आईजी आरपीसिंह, आंबेडकर प्रगतिशील युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हरिनारायण बैरवा उपस्थित रहेंगे। मेले की तैयारियों में मंदिर के पुजारी हरजीराम, डॉ. पीसी दीपन, बुद्धाराम परिहारिया समेत कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।


Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1024027-1617134.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें