गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

धारू मेघ समाधि स्थल को लेकर रैली 4 को

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:02(29/12/10)

बालोतरा

धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी लूंबनाथ का धूणा विकास संस्थान की ओर से बैठक का अयोजन हुआ । बैठक में संतों ने संकल्प लेकर 4 जनवरी को उपखंड कार्यालय मुख्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने का निर्णय लिया।

मेघवाल समाज संस्थान के प्रवक्ता हरीराम जसोल ने बताया कि देर शाम तक चली बैठक में सिणधरी प्राग मठ नेमनाथ महाराज ने कहा कि हमेशा संतों की सेवा समाज करता आया है पर अब संतों को चाहिए कि वे रैली में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाएं। महंत गोरधननाथ, महंत लहरनाथ ने भी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए समाज के लोगों से अपील की। विकास संस्थान के अध्यक्ष अमराराम राठौड़ ने स्वागत भाषण दिए जाने के साथ ही रैली आयोजन को लेकर वस्तुस्थिति से संतों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कानाराम बूला, डायाराम सोढ़ा, बंशीलाल सोलंकी, खीमाराम परमार, ईशराराम व देवीलाल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1089530-1700262.html

बुधवार, 29 दिसंबर 2010

मेघवाल अध्यक्ष मनोनीत

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-03:15(28/12/10)

बूंदी। राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (राष्ट्रीय)अध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल की सहमति से कन्हैयालाल मेघवाल (कराड़ का बरधा) को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जयपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष मेघवाल के अलावा बूंदी से हरिमोहन मेघवाल, राजेंद्र मेघवाल, ओमप्रकाश मेघवाल ने भाग लिया।

सोमवार, 27 दिसंबर 2010

मेघवाल युवा संगठन की बैठक संपन्न

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:17(27/12/10)

छबड़ा।राष्ट्रीय मेघवाल समाज युवा संगठन की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष योगेंद्र मेघवाल की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर पर हुई। इसमें जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि वे सोमवार से जिले के सभी तहसीलों का दौरा करेंगे। बैठक में चेतन नियाना, अरविंद, खुर्माला, पवन, मेघराज, रामलाल मौजूद थे।

Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1083329-1693608.html

बुधवार, 22 दिसंबर 2010

पंचायत ने पति-पत्नी को बनाया भाई-बहन

पिछली 20 दिसम्बर 2010 को यकायक एक समाचार ने स्तब्ध कर दिया। समाचार था कि मुम्बई जैसें शहर में खांप पंचायत का कहर ढ़ा गया हैं। समाचार मेघवाल समाज से संबधित था। गुजराती मेघवाल पंचायत द्वारा एक ही गौत्र में शादी करने वाले दो प्रेमियों को भाई-बहन करार देने को लेकर देश भर के समाचार पत्रों,वेबसाइट्स,ब्लॉग एवं टीवी चैनल पर यह समाचार चला। सवाल हैं कि यें खांप पंचायतें देश के कानून और संसद से उपर कैसें हो सकती हैं। राजस्थान में तो जातिय पंचों पर पहले से प्रतिबंध लगा हूआ हैं और पंचों के फतवों के खिलाफ लोगों ने मुकदमें भी लगा रखें हैं। इस देश के संविधान और संसद का सम्मान करना हम सबका परम कर्त्तव्य हैं। खास खबर वेबसाईट से लिया गया समाचार यहां साभार प्रस्तुत हैं। साथ ही अन्य माध्यमों के लिंक भी नीचे दिए गए हैं। जहां यह समाचार प्रमुखता से छाया रहा।

पंचायत ने पति-पत्नी को बनाया भाई-बहन
Source : khaskhabar.com
Dec 21 , 2010 Last Updated 10:43:23

मुंबई। मुंबई में मेघवाल पंचायत ने एक गोत्र में शादी करने वाले एक युवक-युवती को समाज से बाहर का रास्ता दिखा कर उन्हें अब भाई-बहन की तरह रहने का हुक्म भी दिया गया है।
किरिट बारिया और चंद्रिका बारिया की शादी को अवैध करार देकर गुजराती मेघवाल पंचायत ने उन्हें भाई-बहन बना दिया है। इस फरमान के बाद 10 साल से शादी-शुदा किरीट बारिया और चंद्रिका बारिया की जिंदगी में तूफान मचा दिया है।> खास बात यह है कि इस दंपत्ति के तीन बच्चे भी है, जो बडे हो चुके है।

Link-http://www.khaskhabar.com/husband-wife-made-the-brother-sister-122010216456013544.html

other link- http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/other-states-news-in-hindi/107153/mumbai-marriage-couple-panchayat-decision-decree.html

http://aajtak.intoday.in/story.php/content/view/46362/9/78/Panchayat-Tugalqui-decree-husband---wife-made-the-brother---sister.html

http://www.bhaskar.com/article/mh-khap-in-mumbai-1672457.html

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

शहीद बीरमाराम मेघवाल की मूर्ति का अनावरण 25 को

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:41(18/12/10)

नागौर। कुचेरा के सपूत शहीद बीरमाराम मेघवाल की मूर्ति का अनावरण पुलिस थाने के पास 25 दिसम्बर को सुबह ११ बजे शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल करेंगे। समारोह में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पर्यटन राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, सांसद ज्योति मिर्धा, विधायक हनुमान बेनीवाल और कलेक्टर भी मौजूद रहेंगे।


Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1058678-1663686.html

गुरुवार, 16 दिसंबर 2010

शिक्षामंत्री राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित

साभार- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,राजस्थान
प्रेस नोट

नई दिल्ली,14 दिसम्बर। शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेघवाल को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रदान किया गया है।
मेघवाल को यह पुरस्कार मंगलवार की सांय नई दिल्ली के कांस्ट्टीयूशन क्लब में इंडिया इंटरनेशनल फ्रैंडशिप सोसाईटी द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। मेघवाल को यह पुरस्कार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यपाल श्री भीष्म नारायण सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद डॉं. प्रभा ठाकुर भी उपस्थित थी। इस अवसर पर मेघवाल ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में शिक्षा विभाग में 27 हजार कार्मिकों की रिकार्ड पदोन्नति की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान में विद्यालयों का एकीकरण करने के लिए 2498 विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में मर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 13 हजार 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया आर.पी.एस.सी. स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त कुल 25 हजार 271 शिक्षकों का समानीकरण किया गया है। मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर प्रभावी बनाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2010-2011 से ही कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं में एन.सी.ई.आर.टी. का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आगामी सत्र में यह पाठ्यक्रम कक्षा छठी से बारहवीं तक लागू कर दिया जाएगा।


Link- http://dipronline.org/photo/40526N-14-12-M2010-12_web.htm

सोमवार, 13 दिसंबर 2010

मेघवाल समाज की बैठक आयोजित

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि- 01:40(13/12/10)

डूंगरपुर|मेघवाल समाज कर्मचारी संगठन परगना डूंगरपुर की बैठक समाज के छात्रावास में रविवार को हुई। बैठक को नारायणशंकर भेहणा, कारीलाल करौली, मोहनलाल माथुगामड़ा, रामजी फलोज, हाकरचंद कनबा, रामचंद्र दामड़ी ने संबोधित किया। संचालन धनप्रकाश पुनाली ने किया।

Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1044937-1645477.html

गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

मेघवाल समाज सम्मेलन हुआ

साभार-दैनिक भास्कर
01:25(07/12/10)

रानी। निकटवर्ती चांचोड़ी गांव में सोमवार को मेघवाल समाज का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन के अध्यक्ष विजयराज बावल व मुख्य अतिथि वालाराम सोलंकी संयुक्त निदेशक कृषि थे।

इस मौके पर बावल ने सामाजिक संगठन मजबूत करने व शिक्षा को पूर्णत अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वास को मिटाने की आवश्यकता जताई। सोलंकी ने कहा कि समाज सुधार के साथ ही एकीकरण की सख्त जरूरत है। उन्होंने रानी में समाज भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

इस मौके पर आयोजक हकाराम चौहान व स्थानीय मेघवाल समाज का अतिथियों ने आभार जताया। कार्यक्रम में मंछाराम, ढलाराम, मांगीलाल, लक्ष्मण चौहान, छोगाराम, हरीराम भाटी, डायाराम, मांगीलाल, छोगाराम, वजाराम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1029234-1624213.html

कुरीतियां निवारण आंदोलन’ का वार्षिक सम्मेलन 25 को

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक

साभार-chhotikashi.com

बीकानेर, 4 दिसम्बर। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के बीकानेर जिले की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष खेताराम सार्दुल की अध्यक्षता में नत्थूसर बास में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण की विस्तार से चर्चा की गई।

सभा में आगामी 25 दिसम्बर को टाऊन हॉल में दोपहर साढे ग्यारह बजे ‘कुरीतियां निवारण आंदोलन’ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने के फैसले से सभी को अवगत करवाया गया। साथ ही वार्षिक सम्मेलन को किस-प्रकार से सफल बनाया जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें लूणकरणसर तथा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में खेताराम सार्दुल एवं हरी भाई मेघवंशी, नोखा तहसील में चेतनराम लेखाला एवं जुगल हाटीला, बीकानेर शहर के लिए मगनलाल पंवार तथा उदासर के पूर्व सरपंच रामस्वरुप जयपाल को बीकानेर के आस-पास के गांव, कानाराम धुंधरवाल को खाजूवाला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनगोपाल मेघवाल को श्रीकोलायत तहसील के क्षेत्रों में वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्थान की प्राप्त विज्ञप्ति में प्रदेश प्रवक्ता मनोज भद्रवाल ने बताया कि बीकानेर जिले के मेघवाल समाज ने गत वर्ष 27 दिसम्बर को एक महासम्मेलन का आयोजन करके मृत्युभोज त्यागने का सामूहिक संकल्प मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के बैनर तले किया था। इस ऐतिहासिक सम्मेलन की सफलता के उपरान्त संस्थान समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों को मिटाने में भी अपना योगदान करना चाहता है। मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, नशा प्रवृत्ति बाल विवाह, विवाह समारोह आदि में होने वाली फिजूलखर्ची से भी समाज को बचाना होगा जिसके लिए संस्थान जल्द ही इस पर एक सम्मेलन का आयोजन करेगा।


Link- http://chhotikashi.com/?p=20277

बुधवार, 8 दिसंबर 2010

मेघवाल संघर्ष समिति की बैठक

साभार-दैनिक भास्कर
01:16(07/12/10)

शिवगंज। मेघवाल संघर्ष समिति खुणी परगना शिवगंज की साधारण बैठक आईनाथ मंदिर परिसर में परगना के अध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खुणी परगना की नई कार्यकारिणी बनाने एवं समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए पूरे परगने में अभियान चलाने का विचार-विमर्श किया गया। बैठक के समापन पूर्व परगना अध्यक्ष राठौड़ ने सभी जनों का आभार जताया।


Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1029617-1623904.html

मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

संत-महात्माओं के संदेश समाज को मजबूती प्रदान करते हैं-सूचना एवं जन सम्पर्क राज्य मंत्री

साभार- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,राजस्थान
प्रेस नोट

जयपुर,7 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क राज्य मंत्री श्री अशोक बैरवा ने आव्हान किया है कि संत-महात्माओं द्वारा दिए गए संदेश को जीवन में धारण करते हुए समाज में समरसता के सूत्रों को और मजबूती दें। उन्होंने कहा कि लोक अंचल के मेले-पर्व समाज को प्रेम-भाईचारे की डोर मेंं बांधने मैं अहम भूमिका निभाते हैं।

श्री बैरवा सोमवार की रात्रि को पाली जिले के नाडोल में बाल तपस्विनी श्री अणसी देवी समाधि स्थल पर आयोजित मेले के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

सूचना एवं जन सम्पर्क राज्य मंत्री ने कहा कि लोक देवताओं संत महात्माओं ने समाज को एक सूत्र में बांधने के, विकास की राह पर लेे जाने के प्रयास किए, राज्य सरकार भी जनकल्याण की भावना को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है। दो वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने ऐसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं जनता को समर्पित की हैं जिनसे कमजोर, जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन को सरकार की इन योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर स्वयं एवं सामाजिक विकास में सहयोग करना चाहिये।

उन्होंने बताया कि छात्रवृति की राशि में वृद्घि, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल को सस्ता अनाज, पालनहार योजना का दायरा बढ़ाना, भरण पोषण कानून आदि को लागू करना सरकार की जन कल्याणकारी भावना की ही परिचायक है। इनके अलावा गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद लोगों की चौखट पर प्रशासन को पहुंचाने का अभियान 'प्रशासन गांवों के संग के जरिये मुख्यमंत्री ने राहत और विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंचा दी है। उन्होंने इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने अणसी बाई को नमन करते हुए आयोजनों एवं क्षेत्र वासियों को इस परम्परा को संजोए रखने के लिये साधुवाद दिया। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क राज्य मंत्री का कार्यक्रम आयोजकोंं द्वारा अभिनंदन किया गया। राज्यमंत्री ने मंदिर के पुजारी श्री हरजीराम एवं डॉ.पी.सी.दीपन का अभिनंदन किया।

समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्री खुशवीरसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि , विधायक सोजत श्रीमती संजना आगरी, अम्बेडकर संस्थान के श्री हरिनारायण, पाली की प्रधान श्रीमती शोभा, बाली की प्रधान श्रीमती गुलाब कंवर, सरपंच सुश्री मनीषा मेघवाल सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्घालु उमड़े। देर रात तक चली भजन संध्या का श्रद्घालुओंं ने आनंद लिया।

आरंभ में अणसी बाई विकास संस्थान के अध्यक्ष श्री रूपाराम धणदे, कार्यक्रम संयोजक श्री कन्हैयालाल परिहार, महासचिव डॉ.पी.सी.दीपन एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का बहुमान किया। इससे पहले राज्यमंत्री श्री बैरवा ने बाल तपस्विनी अणसीबाई समाधि स्थल एवं बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन किये।


Link- http://www.dipronline.org/photo/40519N-7-12-M2010-4_web.htm

आस्था एवं श्रद्धा के साथ अणसी बाई का मेला संपन्न

देसूरी,7 दिसम्बर। पाली जिले में देसूरी उपखंड के नाड़ोल कस्बें में स्थित मेघवाल समाज की आराध्य बाल तपस्विनी अणसी बाई के समाधि स्थल पर दो दिवसीय मेला मंगलवार को आस्था एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया। इससे पहले सोमवार रात्रि को मेले का शुभारंभ भजन संध्या के साथ हुआ।

भजन संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक बैरवा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का अपना महत्व हैं। उन्होंने कि आज का दिन अणसी बाई के समाधि दिवस के साथ साथ डॉ.अम्बेड़कर का निर्वाण दिवस होने से ओर भी महत्वपूर्ण हो गया हैं। इन दोनों महापुरूषों ने समाज के हित के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया।

कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रमुख खुशवीरसिंह,सोजत विधायक श्रीमती संजना आगरी,जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,अम्बेडकर प्रगतिशील संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरिनारायण बैरवा,पाली प्रधान श्रीमती शोभा सोलंकी,बाली प्रधान श्रीमती गुलाब राजपुरोहित,कांग्रेस नेता जयसिंह राजपुरोहित,पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल,गोपाराम मेघवाल,उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा नरींगराम मेघवाल,जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज सोलंकी,समाजसेवी कालूराम सोनल,जोराराम मेहरड़ा,विकास अधिकारी घीसाराम बामनियां,सरपंच मनीषा मेघवाल सहित कई जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे। जिनका पुजारी हरजीराम एवं आयोजक बाल तपस्विनी श्री अणसीबाई संस्थान के अध्यक्ष रूपाराम धणदै,कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल परिहार,महासचिव डॉ.पी.सी.दीपन,कोषाध्यक्ष धनाराम परिहार,सचिव बस्तीमल सोनल,सदस्य बुद्धाराम परिहार,कपूराराम बाफना,तुलसीराम घेनड़ी,नारायणलाल हटेला इत्यादि ने माला,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इधर,भजन संध्या भोर होने तक अविरल चलती रही। गायक प्रेमाराम जाट ने अणसीबाई की कथा एवं भजन से मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भीलवाडा से आए राधेश्याम भाट व साथी कलाकारों ने रात भर एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर के ध्वजारोहण के साथ मुख्य मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में बड़ी संख्या में हाथ ठेले,हाट बाजार व झूले सजे हुए थे। मेलार्थियों की तादाद से सड़क मार्ग पर लगे इस मेले से यातायात भी अवरूद्ध रहा। वाहनों को गुजराने के लिए पुलिस को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। रात्रि व सवेरे शीत लहर से ठिठूरे लोग जगह-जगह अलाव तापते रहे। नाड़ोल कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग देर अलसवेरे पहूंचने लगे। लोग आते ही समाधि स्थल पर पहॅूंचते और वहां प्रतिमा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर मेले में शामिल हो जाते। समाधि स्थल पर अणसीबाई के पुजारी एवं भतीजे हरजीराम व उनके सहयोगी श्रद्धालुओं का चढ़ावा चढ़ाने में मदद करते रहें। मेले में लोग साल भर बाद मिल कर एकदूसरे के हालचाल जानने में मशगुल देखे गए। मेला सांय तक चलता रहा।

रविवार, 5 दिसंबर 2010

मेघवंशी समाज चेतना संस्थान का वार्षिक सम्मेलन 25 को

साभार-दैनिक भास्कर
02:00(05/12/10)

बीकानेर. मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान 25 दिसंबर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे टाउनहाल में 'कुरीतियां निवारण आंदोलनÓ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष खेताराम शार्दूल की अध्यक्षता में नत्थूसर बास में बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लूणकरणसर तथा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में शार्दूल व हरिभाई मेघवंशी, नोखा तहसील में चेतनराम लेखाला एवं जुगल हाटीला, बीकानेर शहर के लिए मगनलाल पंवार तथा उदासर के पूर्व सरपंच रामस्वरूप जयपाल को बीकानेर के आसपास के गांवों, कानाराम घुंघरवाल को खाजूवाला तथा मदनगोपाल मेघवाल को कोलायत तहसील क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है।


Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1025250-1618188.html

अणसी बाई समाधि स्थल पर मेला कल

साभार-दैनिक भास्कर
01:18(05/12/10)

पाली। नाड़ोल स्थित बाल तपस्विनी अणसीबाई समाधि स्थल पर 6 दिसंबर से आयोजित होने वाले मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। समाधि स्थल पर दो दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को लेकर बाल तपस्विनी अणसीबाई विकास संस्थान के कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल परिहार ने बताया कि 6 दिसम्बर को रात्रि में भजनसंध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। परिहार ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक बैरवा उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बद्रीराम जाखड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख खुशवीरसिंह, सोजत विधायक संजना आगरी, आईजी आरपीसिंह, आंबेडकर प्रगतिशील युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हरिनारायण बैरवा उपस्थित रहेंगे। मेले की तैयारियों में मंदिर के पुजारी हरजीराम, डॉ. पीसी दीपन, बुद्धाराम परिहारिया समेत कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।


Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1024027-1617134.html

मंत्री बैरवा छह से पाली में

साभार-राजस्थान पत्रिका

पाली. सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री अशोक बैरवा 6 व 7 दिसम्बर को पाली के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार छह को शाम चार बजे पाली पहुंचेंगे। यहां से वे शाम को नाडोल में अणसीबाई विकास संस्थान की ओर से आयोजित मेले में शरीक होंगे। रात्रि विश्राम वे पाली सर्किट हाउस में करेंगे। सात दिसम्बर को सुबह वे जयपुर के लिए
रवाना होंगे।

link- http://www.patrika.com/news.aspx?id=487289

शनिवार, 4 दिसंबर 2010

अनुसूचित जाति के भूमिहीनों को सरप्लस भूमि आबंटित की जाए

साभार-http://dipronline.org
2 दिसम्बर 2010

जयपुर। गंगानगर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री भरत राम मेघवाल ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया हैं कि अनुसूचित जाति के भूमिहीन व्यक्तियों को देश में उपलब्ध सरप्लस भूमि का आबंटन किया जाए।

लोकसभा में नियम 377 के अन्तर्गत यह मामला उठाते हुए श्री मेघवाल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इस प्रकार भूमि आबंटन का कार्य हुआ था। जिसे आधार बनाकर पूरे देश में एक बार पुनः अनुसूचित जाति समुदाय के भूमिहीन व्यक्तियों के लिए एक विशेष भूमि आबंटन अभियान चलाया जाना चाहिए। जिससे देश में बेकार पड़ी भूमि का उपयोग किया जा सके। साथ ही देश में भूमिहीनों की संख्या को भी कम किया जा सकेगा।

उन्होंने सुझाव दिया कि सरप्लस भूमि आबंटन प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि भू-आबंटित व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के अपने खेतों तक आ जा सके। हर आबंटी को अपने खेत तक आने जाने के लिए आवश्यक पहुंच मार्ग भी दिया जाये।

श्री मेघवाल ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र गंगानगर और अन्य स्थानों से अनुसूचित जाति समुदाय के व्यक्ति प्रायः शिकायत करते हैं कि हमें जो भूखण्ड आबंटित किए गए थे। वहां तक जाने के लिए आज भी पहुंच मार्ग की व्यवस्था नहीं है। दूसरे व्यक्तियों के खेतों में से अपने खेत तक जाने से संबंधित किसानों के झगड़े न्यायालयों में चल रहे है। जिन पर होने वाले भारी खर्च को वे वहन नहीं कर पाते और अंततः उस भूमि को त्यागने में ही अपना हित समझकर घर बैठे है।

श्री मेघवाल ने कहा कि इस संबंध में तथ्यों की वास्तविकता की जानकारी के लिए एक राष्ट्रव्यापी सर्वे अभियान चलाया जाये तथा हर खातेदार को अपने खेत तक जाने के लिए पहुंच मार्ग भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सुझाव दिया कि पूरे देश में जिला कलक्टर्स को इस समस्या का निदान करने के अधिकार दिये जाये तथा एक निश्चित समय सीमा में यह कार्य पूरा किये जाने की भी हिदायत दी जाये।


link- http://dipronline.org/photo/40514B-2-12M10-12_web.htm

अणसी बाई समाधि स्थल के दर्शनार्थ पैदल जत्था रवाना

साभार-दैनिक भास्कर
Updated 01:03(03/12/10)

जोजावर| कस्बे से मेघवाल समाज के श्रद्धालुओं का पैदल जत्था गुरुवार को नाडोल स्थित अणसी बाई समाधि स्थल के दर्शनार्थ रवाना हुआ।

पैदल यात्रियों को विधायक केसाराम चौधरी ने रवाना किया। मेघवाल समाज की आराध्य अणसी बाई के कस्बे में निर्माणाधीन मंदिर स्थल पर गुरुवार को पैदल यात्री एकत्र हुए। यहां पर समाजबंधुओं ने पैदलयात्रियों का फूल माला से स्वागत किया। इसके बाद विधायक केसाराम चौधरी ने मंगलाराम, मोहनलाल, लक्ष्मणराम, मिश्रीलाल चुन्नीलाल के नेतृत्व में हाथों में पचरंगी ध्वजा लिए श्रद्धालुओं को अणसीबाई का जयकारे लगाते हुए रवाना किया। पैदल यात्रियों का जत्था गुरुवार को सांसरी होता हुआ कोलार पहुंचा।

भजन गायकों ने बांधा समां- पैदल जत्था रवानगी की पूर्व संध्या पर बुधवार की रात को निर्माणाधीन अणसीबाई मंदिर स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें किशोर एंड पार्टी तथा हेमजी ने गणपति वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने अणसी बाई के भजनों से देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन संध्या के मुख्य अतिथि विधायक केसाराम चौधरी ने समाज के मंदिर निर्माण में सहयोग व समाज विकास के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कालूराम, मिश्रीमल, ताराराम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थेे।


link- www.bhaskar.com/.../RAJ-OTH-1019196-1609942.html

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

सुषमा स्वराज ने किया 'जनसेवा में अर्जुन राम मेघवाल' पुस्तक का विमोचन

02 Dec 2010

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संसद भवन में आयोजित एक समारोह में सांसद अर्जुन राम मेघवाल के पिछले एक साल के कार्यो और उपलब्धियों पर संकलित किताब का विमोचन किया। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से सांसद मेघवाल के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो और उपलब्धियों पर 'जनसेवा में अर्जुन राम मेघवाल' शीर्षक से पुस्तक प्रकाशित की गई है।

सुषमा स्वराज ने मेघवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित अन्य सांसदों से भी अपने कार्यकालों का ब्योरा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के समक्ष रखने की बात कही। पुस्तक को 26 शीर्षकों में विभाजित किया गया है। जिसमें परिचय, लोकसभा में उठाए गए प्रमुख मुद्दे, लोकसभा टीवी को दिए साक्षात्कार, आगामी प्राथमिकताएं, सांसद निधि कोष से क्षेत्र में कराए गए विकास का ब्योरा आदि संकलित की गईं हैं। इसके अतिरिक्त सांसद के रूप में पार्टी संगठन के लिए किए गए कार्यो एवं विदेश यात्रा का भी उल्लेख किया गया है।