गुरुवार, 27 जनवरी 2011

मेघवाल समाज का संभागीय सम्मलेन उदयपुर में होगा

साभार-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-24/01/11)

बिछीवाड़ा
मेघवाल समाज कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को भुवनेश्वर शिवालय में हुई। मुख्य अतिथि विधायक लालशंकर घाटिया, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव, अध्यक्ष प्रधान देवराम रोत थे। संरक्षक नारायण यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। बारा समाज अध्यक्ष कारीलाल यादव ने समाजजनों का माल्यार्पण से स्वागत किया। इस अवसर पर संभाग स्तरीय सम्मेलन उदयपुर में करने का निर्णय लिया गया। बैठक को गटूलाल यादव, अर्जुनलाल, मोहनलाल, हीरालाल आदि ने संबोधित किया। संचालन लालशंकर यादव ने किया व आभार नटवरलाल ने माना।

लिंक-http://bollywood.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1135386-1761772.html

शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

10 बीघा जमीन हमारी, हक लेकर रहेंगे

साभार-राजस्थान पत्रिका
प्रकाशन तिथि- Jan 20, 2011

बाड़मेर
मेघवाल समाज, संत श्री धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी लू्म्बनाथ का धूणा विकास संस्थान मेवानगर के बैनर तले बुधवार को जिला मुख्यालय पर निकली रैली में हजारों लोग शरीक हुए। इसके बाद जिला कलक्ट्रेट के सामने हुई सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि संत श्री धारू मेघ समाधि स्थल के लिए दस बीघा जमीन को लेकर रहेंगे। सभा को मेघवाल समाज के संतों व समाज के मुखियाओं ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए चंचल प्रागमठ बाड़मेर के गादीपति महंत शंभूनाथ सैलानी ने कहा कि हमारी पुश्तैनी कब्जासुदा दस बीघा भूमि का आबंटन हम लेकर रहेंगे,चाहे इसके लिए कितना ही संघर्ष करना पड़े। मेघवाल समाज और हम साधु संत पीछे हटने वाले नहीं है। पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, समासेवी आदूराम मेघवाल, अमराराम राठौड़, मोतीराम मेणसा, खण्डप के महाराज आत्मानंद, समाजसेवी मूलाराम, अर्जुन मेघवाल, केवलचंद बृजवाल, भोजाराम मंगल ने संबोधित करते हुए एक स्वर में कहा कि सामाजिक एकता और संगठन की भावना को बताते हुए इस मुद्दे को उठाया गया है। यदि जमीन नहीं मिलती है तो यह समाज का अपमान होगा और इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गांव-गांव से आए लोग

प्रदर्शन में समाज के गांव गांव के लोगों को जोड़ा गया और उनकी उपस्थिति पर संतों ने आभार व्यक्त किया। समाज स्तर पर एकता की बात कहते हुए वक्ताओं ने जरूरत पड़ने फिर लोगों को तैयार रहने की बात कही। प्रदर्शन स्थल पर समाज के लोगों भजनों की सरिता से शुरूआत की। नारेबाजी और हुल्लड़ करने की बजाय इन्होंने पहले भजन किए,इसके बाद संतों का स्वागत किया और संतों ने समाज के आराध्यों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। अलग तरीके से चले इस विरोध को राह चलते लोग भी देखते नजर आए।

ज्ञापन सौंपा

संस्थान के अमराराम राठौड़, कानाराम, डायाराम, मांगीलाल पारंगी, खीमाराम परमार, बंशीलाल सोलंकी, ईसराराम, बाबूराम, मोहनलाल सोलंकी, ओमप्रकाश परमार सहित अन्य की मौजूदगी में अतिरिक्त जिला कलक्टर सभा स्थल पर पहुंचे। अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन हरिराम जसोल ने किया।

लिंक-http://www.patrika.com/news.aspx?id=517168

शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

राजनीति में अपनाएं अणुव्रत का सिद्धांत

तेरापंथ भवन में अणुव्रत संसदीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा
साभार-दैनिक नवज्योति
प्रकाशन तिथि-10 Jan 2011 04:16

बीकानेर
सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजनीति में अणुव्रत का सिद्धांत स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों समस्याओं के समाधान करने की कोशिश में जुटे हैं। वे गुवाहटी में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष में वे लगभग 50 सांसदों को अणुव्रत संसदीय मंच जोड़ेंगे। इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने उनसे दिल्ली-बीकानेर, गुहावटी बीकानेर के मध्य ज्याद रेलगाड़ियां चलाने, बीकानेर को शीघ्र हवाई सेवा का लाभ दिलाने का निवेदन किया। सांसद ने सभी राजस्थानियों की भवनाओं की कद्र का भरोसा दिलाया। गुवाहटी के तेरापंथ भवन में अणुव्रत संसदीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं बीकानेर सांसद होने के नाते अर्जुनराम मेघवाल का लगभग 30 सामाजिक संस्थाएं एवं व्यपारिक संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के आगज में मंजू भंसाली एवं सुनीता गुजराती के मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथी सभा के पूर्व मंत्री विजय सिंह डागा ने सांसद का परिचय पढ़ा। अभिनंदन समारोह में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति, मारवाड़ी सम्मेलन, श्री गुहावटी गौशाला, नोखा नागरिक परिषद, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, समता महिला समिति, समता युवा संघ, गुवाहटी सेन्टिरी हार्डवेयर मचेन्टस, आसाम चैम्बर आॅफ इंटर स्टेट, आसाम वैद्यनाथ कावड़िया सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, जैन श्वेताम्बर मंदिर मार्गी सघ, तोलाराम बाफना आर्टिफिसीयन लिम्स एंड केलीयर सेन्टर सहित अनेक संगठन शामिल थे। इस मौके पर तेरापंथ महिला मंडल की रंजू बरड़िय, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रमेश जम्मड़ एवं अणुव्रत समिति के मंत्री निर्मल सामसुखा, अखिल भारतीय विप्र महासभा के उपाध्यक्ष कन्हैयाला सारस्वत, सुदीप बैद, राजेश जैन, दिलीप कुमार लाटा, महावीर सारस्वत आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गुरुवार, 13 जनवरी 2011

मेघवाल समाज की बैठक

साभार-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:11(13/01/11)

बालोतरा
श्री धारू मेघ समाधि स्थल व स्वामी लूंबनाथ का धूणा विकास संस्थान की मांगों के संबंध में रंजीत आश्रम में मेघवाल समाज की बैठक का आयोजन संस्थान अध्यक्ष अमराराम राठौड़ की अध्यक्षता में हुआ। राठौड़ ने बताया कि संस्थान की मांगों के संबंध में १९ जनवरी को बाड़मेर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हंै। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भंवरलाल भाटी को बालोतरा शहर, बाबूलाल को वरिया किटपाला, सिणली व तिलवाड़ा, खीमाराम परमार व डायाराम सोढ़ा को जसोल, बंशीलाल सोलंकी को दाखां व जागसा, अमराराम राठौड़ को पचपदरा, खेड़, कलावा, जेरला, पाटोदी, कालूराम ठेकेदार को बालोतरा, कानाराम इंद्राणा को सिवाना व मानाराम परिहार को विशेष संपर्क का प्रभार दिया गया है।

लिंक-http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1125875-1749701.html

"शिक्षामंत्री पद कांटों भरा ताज"

मेघवाल समाज निर्देशिका का विमोचन एवं प्रतिभा समान समारोह
साभार-राजस्थान पत्रिका
प्रकाशन तिथि-Jan 12, 2011

उदयपुर
शिक्षामंत्री का पद काटों का ताज है लेकिन इस पद पर काम करते हुए पिछले दो सालों में शिक्षा विभाग में जितने परिवर्तन हुए हैं वह किसी भी शिक्षामंत्री के कार्यकाल में नहीं हुए। यह विचार शिक्षामंत्री भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को देवाली में आयोजित मेघवाल समाज निर्देशिका के विमोचन एवं प्रतिभा समान समारोह में व्यक्त किए ।

उन्होंने दोहराया कि शीघ्र ही तृतीय, द्वितीय श्रेणी सहित शिक्षा विभाग में करीब 75 हजार से अधिक भर्तियां होने जा रहीं हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि मंजिल प्राप्ति के लिए किसी भी वर्ग को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर अतिथियों ने निर्देशिका का विमोचन किया व विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह को भीलवाड़ा जिला प्रमुख सुशीला सालवी, राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी शंकरलाल यादव (डूंगरपुर) ने भी संबोधित किया।

लिंक-http://www.patrika.com/news.aspx?id=510227

रविवार, 9 जनवरी 2011

मेघवाल समाज का विवाह 26 फरवरी को

समाचार स्रोत-http://chhotikashi.com
प्रकाशन तिथि-(08/01/11)

बीकानेर
मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति बीकानेर के तत्वावधान में मेघवाल समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह 26 फरवरी, शनिवार को राजस्व विश्राम भवन में आयोजित होगा।

सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण कार्य तेज गति से चल रहा है। शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण 10 फरवरी तक करवाया जा सकता है। सम्मेलन के प्रभारी काशीराम मेघवाल ने समाज-बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही दहेज देने की होड़ से आम आदमी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होता जा रहा है। समाज में छोटे-बडे क़ा भेद मिटाकर समाज को प्रगति के पथ पर लाने हेतू समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आगे आकर अपने बच्चों की शादीयां सामूहिक विवाह में करने का आह्वान किया। विवाह को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए काशीराम, भंवरलाल, आदूराम कडेला, राजकुमार हटीला, लीलाधर, हेतराम पड़िहार, मगनलाल, अखाराम, केशरीचन्द परिहार आदि समाज के लोगों से गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने की समाज से अपील की।

Link- http://chhotikashi.com/?p=20985

शनिवार, 8 जनवरी 2011

मेघवाल समाज की बैठक कल

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:32(08/01/11)

सांचौर
मेघवाल समाज विकास समिति की मासिक बैठक रविवार को गणेशनाथ महाराज के सानिध्य में शिवनाथ मठ में होगी। समिति के उपाध्यक्ष प्रभुराम परमार ने बताया कि बैठक में समाज सुधार, बालिका शिक्षा, सामाजिक कुरूतियों को मिटाने संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।

Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1113009-1734124.html

शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

कुरीतियां छोडो, आगे बढो

समाचार स्रोत-www.pressnote.in
प्रकाशन तिथि-28 Dec, 09 12:37

बीकानेर। मेघवाल समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने के लिए सार्दुल क्लब मैदान में रविवार को मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के तत्वावधान में महासम्मेलन आयोजित हुआ। सुषमा चिराणियां ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महासम्मेलन में बीकानेर सहित विभिन्न जिलों से आए हजारों लोगों ने कुरीतियों को छोडने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुडे जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे। महासम्मेलन में संस्थान के प्रदेश संयोजक रामेश्वर लाल कल्याण ने कहा कि जिस समाज ने कुरीतियां छोड दी वह आज अग्रसर हैं। कल्याण ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की। महासचिव मदन दुदवाल ने कहा कि जब तक मृत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीति रहेंगी समाज पिछडा ही गिना जाएगा। सम्भागीय संंयोजक कानाराम घूंघरवाल व वाणिज्य कर अधिकारी पन्नालाल मेघवाल ने कहा कि अब हमें कुरीतियों को उखाड फेंकना है। महासम्मेलन की मेघवंश समाज स्नेह मिलन संस्था, राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ, मौहल्ला विकास समिति बडी जस्सोलाई, राजस्थान मेघवाल समाज, राष्ट्रीय दलित मोर्चा आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने सराहना की है।

महासम्मेलन में भाग लेने समाज की महिलाएं मंगल गीत गाती पहुंची। लोग उत्साहित नजर आए। प्रवक्ता मनोज भद्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से समाज के प्रतिनिधि पहुंचे। महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।

महासम्मेलन में पुष्पलता मण्डाल, सुमन चिराणिया, डॉ. विमला डुकवाल, के.आर. मेघवाल, नेवेयली के मुख्य प्रबंधक आम्बाराम इणखिया, मेडता सिटी के विधायक सुखाराम मेघवाल, मास्टर सतवीर, संत विजयानन्द , जुगल हटीला, कानाराम, राजकुमार चन्दन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन गोपाल मेघवाल, राजकुमार चन्दन आदि ने विचार व्यक्त किए। समापन पर भजन मण्डली ने कुरीतियों को छोडने के लिए प्रेरित किया। महासम्मेलन में आई महिलाओं और पुरूषों ने हाथ खडा कर कुरीतियां छोडने का संकल्प जताया निगरानी समितियों का होगा गठन मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के महासचिव व बिक्रीकर उपायुक्त मदन दुदवाल ने कहा कि भविष्य में मृत्यु भोज नहीं हो इसके लिए निगरानी कमेटियाें का गठन होगा। इस सम्बन्ध में 3 जनवरी को बिश्नोई धर्मशाला में बैठक होगी।

महासम्मेलन में सांसद अर्जुन मेघवाल,खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व सांसद जमना बारूपाल ,कांग्रेस नेता सुषमा बारूपाल आदि मंच की बजाय जनता के साथ बैठे दिखे। संस्थान के पदाधिकारियों के आग्रह पर सांसद मेघवाल ने अपने सम्बोधन में महासम्मेलन को ऎतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि समाज की कमजोरियों को दूर करना होगा। मेघवाल ने युवा पीढी को संगठित, संस्कारित व शिक्षित बनने के लिए पे्ररित किया। पूर्व सांसद जमना बारूपाल ने महिला शिक्षा पर जोर दिया।

Link- http://www.pressnote.in/कुरीतियां-छोडो-आगे-बढो_62243.html