मेघवाल समाज निर्देशिका का विमोचन एवं प्रतिभा समान समारोह
साभार-राजस्थान पत्रिका
प्रकाशन तिथि-Jan 12, 2011
उदयपुर
शिक्षामंत्री का पद काटों का ताज है लेकिन इस पद पर काम करते हुए पिछले दो सालों में शिक्षा विभाग में जितने परिवर्तन हुए हैं वह किसी भी शिक्षामंत्री के कार्यकाल में नहीं हुए। यह विचार शिक्षामंत्री भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को देवाली में आयोजित मेघवाल समाज निर्देशिका के विमोचन एवं प्रतिभा समान समारोह में व्यक्त किए ।
उन्होंने दोहराया कि शीघ्र ही तृतीय, द्वितीय श्रेणी सहित शिक्षा विभाग में करीब 75 हजार से अधिक भर्तियां होने जा रहीं हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि मंजिल प्राप्ति के लिए किसी भी वर्ग को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर अतिथियों ने निर्देशिका का विमोचन किया व विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह को भीलवाड़ा जिला प्रमुख सुशीला सालवी, राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी शंकरलाल यादव (डूंगरपुर) ने भी संबोधित किया।
लिंक-http://www.patrika.com/news.aspx?id=510227
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें