शनिवार, 27 अप्रैल 2013

सामाजिक उन्नति के लिए संत रघुनाथ पीर की दिखाई राह पर चले

रघुनाथपीर परचाधाम का मेला एवं भजन संध्या संपन्न



देसूरी,26 अप्रेल।
 जालोर विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि रघुनाथ पीर अपने युग के महान संत थे और उन्होंने अपने तपोबल के आधार पर लोगों को सत्य,अहिंसा,दया,करूणा एवं अंहिसा की राह दिखाई। उन्होंने मेले में एकत्र मेघवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे इस संत के आदर्शो पर चलने का प्रयास करें,जिससे यह दलित समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो सके।
     मेघवाल निकटवर्ती शोभावास ग्राम में स्थित श्री रघुनाथ पीर परचाधाम पर गुरूवार रात्रि को आयोजित एक दिवसीय मेला एवं भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने इस प्राचीन धार्मिक स्थल का समुचित विकास के लिए सरकारी योजनाओं से पंद्रह लाख रूपए आवंटित कराने का आश्वासन दिया। इसी के साथ  विधायक मेघवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदयपुर के समाजसेवी गणेशलाल रूपसागर ने व्यक्तिगत रूप से एक लाख-एक लाख रूपए भेंट करने की घोषणा की।  
        कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजयराम बावल,सादड़ी पालिका अध्यक्ष शंकरलाल भाटी,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती हरूलता मेघवाल,आना सरपंच श्रीमती फूली देवी जणवा चौधरी व उपसरपंच खरता राम मेघवाल अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान आयोजक श्री रघुनाथ पीर परचाधाम सेवा समिति के अध्यक्ष मूलाराम मूर्तिकार,पूर्व अध्यक्ष मगाराम एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष तुलसीराम बोस सहित मेघवाल समाज के लोगों ने अतिथियों सहित इस मेले एवं आगामी मेले में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं का ढ़ोल,माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
       इस भजन  संध्या कार्यक्रम में तस्सौल के गायक लेहरूदास वैष्णव,हमीद राजस्थानी के भजनों पर राजवीर,कालू,बालू व कोमल मेवाड़ी ने कृष्ण लीलाओं पर आयोजित भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भोर होने तक श्रद्धालु इनकी एक से बढ़कर एक प्रस्तुत प्रस्तुतियों पर भक्तिरस से सरोबार होते रहे। कार्यक्रम संचालन रमेश करणवा,फूसाराम माधव एवं इवेंट मैनेजर अशोक वैष्णव ने किया।
    इससे पूर्व प्रात: शास्त्रीय विधिविधान से यज्ञ किया गया। तत्पश्चात दोपहर को प्रसिद्व बिजली के गैर दल द्वारा नृत्य आयोजित किया गया।

बुधवार, 30 नवंबर 2011

मेघ महाकुंभ में किया मेघवंशियों से एकजुट होने का आह्वान


छोटी चौपड़ से निकला मेघसेना का फ्लैग मार्च

Source: dainik bhaskar,jaipur   |
date 17:56(27/11/11)
जयपुर।


महाकुंभ के मौके पर सुबह छोटी चौपड़ से मेघसेना की ओर से फ्लैग मार्च निकला। इस दौरान पूरा वातावरण मेघवंश के जयघोष से गूंज उठा। बड़ी संख्या में समाज के लोग जो मेघवंश की बात करेगा, वही देश में राज करेगा...जैसे नारे लगाते हुए रवाना हुए।
वहीं पोस्टर-बैनर लिए समाजबंधु संजय सर्किल, संसार चंद्र रोड, भगवानदास रोड, बाईस गोदाम होकर अमरूदों का बाग पहुंचे। इस बीच जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

फिर महाकुंभ शुरू हुआ। इसमें मेघवंश समाज के बिखरे हुए विभिन्न वर्गों से एकजुट होने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही सरकार से मेघवंश कल्याण बोर्ड बनाने, अनुसूचित जाति व के आरक्षण में 16 से 17 प्रतिशत बढ़ाने, बुनकर वित्त व सहकारी निगम बनाकर अनुसूचित जाति का अध्यक्ष बनाए जाने सहित 11 सूत्री मांगे रखी गई।

यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.योगेंद्र मकवाना ने महाकुंभ का उद्घाटन किया। अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने की। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

link- http://www.bhaskar.com/article/c-10-1354299-2596900.html

मंगलवार, 29 नवंबर 2011

कोट सोलंकियान में अलखजी पहाड़ी तक सड़क मंजूर

देसूरी।
29 नवम्बर 2011
देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम में पहाड़ी पर स्थित मेघवाल समाज के आराध्य स्थल अलखजी मंदिर तक पहूंचने के लिए पुरानी पुलिस चौकी से सड़क बनेगी। इसके लिए जिला परिषद ने एमजीनरेगा के तहत तेरह लाख की राशी मंजूर की गई हैं।

      जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने बताया कि लम्बे समय से मेघवाल समाज इस स्थल पर आवागमन में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए सड़क की मांग कर रहा था। जिसे मंजूर कर जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने इस मांग को पूरा कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में साढ़े दस लाख रूपए सामग्री मद एवं ढ़ाई लाख रूपए श्रम मद में खर्च होगें।

      इधर, कोट सोलंकियान में सोमवार को आयोजित मेघवाल समाज की बैठक में इस स्वीकृति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए इसके लिए मेघवाल समाज ने जिला प्रमुख खुशवीरसिंह का आभार प्रकट किया और इस निर्माण कार्य दिसम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में धार्मिक विधि विधान एवं समारोह पूर्वक शुरू कराने का निर्णय लिया। मेघवाल समाज ने कहा कि जिला प्रमुख ने इससे पहले क्षेत्र के ढ़ालोप में रघुनाथपीर आश्रम की ओरण की चारदिवारी निर्माण की स्वीकृति एवं शोभावास में रघुनाथपीर बगेची तक ड़ामर सड़क निर्माण करवा कर मेघवाल समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

शनिवार, 19 नवंबर 2011

मेघयुग: राजस्थान में मंत्री मंडल का पुर्नगठन,श्रीमती मंजू ...

मेघयुग: राजस्थान में मंत्री मंडल का पुर्नगठन,श्रीमती मंजू ...: राजस्थान में हाल ही में मंत्री मंडल का पुर्नगठन किया गया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 नवम्बर को अपने सभी मंत्रीयों को विश्वास में लेते ...

मेघवंश महाकुम्भ 27 नवम्बर को जयपुर में

जयपुर,20 नवम्बर।
मेघवंश समाज के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा, सामाजिक एकता एवं चहुमुंखी विकास के लिए मेघवंश समाज का मेघ महाकुम्भ 27 नवम्बर को जयपुर में अमरूदो के बाग में आयोजित होगा। जिसमें देशभर से मेघवंश समाज के लोग शामिल होंगे।
     
          राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने बताया कि मेघवंश समाज की देशभर में फैली 1671 जातियो को एकसूत्र में बांधने, मेघवंश समाज की एकता, विकास, हितो की रक्षा आदि पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए मेघ महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है महाकुम्भ के माध्यम से देश की केन्द्र सरकार व राज्य सरकारो से भी मेघवंश समाज की अपेक्षाऐ व हितो की रक्षा की अपील की जाएगी। डेनवाल ने प्रत्येक राज्य में मेघवंश कल्याण बोर्ड बनाने व 2 हजार करोड़ का बजट देने, देश व प्रदेशो में (मेघवंश) बुनकर आयोग बनाने, खादी कमीशन, बुनकर सेवा केन्द्र, बुनकर संघ, हेण्डलूम बोर्ड, खादी बोर्ड एवं इनसे सबंधित आयोग, बोर्डो में मात्र मेघवंश (अनुः जाति) का ही अध्यक्ष बनाये जाने आदि की मांग रखी। जो मेघ महाकुम्भ के अवसर पर भी रखी जाएगी।

गुरुवार, 22 सितंबर 2011

हक के लिए ढंग से लड़ना होगा : मेघवाल

साभार- webdunia.com प्रकाशन तिथि- 19 सितंबर 2011 नीमच,
राजनीतिक दलों ने अपने लाभ के लिए दलितों का भरपूर उपयोग किया है। दलित समाज आज भी याचक की भूमिका में खड़ा है। आरक्षण देने मात्र से दलितों का भला नहीं हो गया। अब कमजोर तबकों को उठकर अपने हक के लिए सही ढंग से लड़ाई लड़ना होगी। दलितों को सामाजिक न्याय पूरी तरह नहीं मिला है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित सर्व मेघवंश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। बारिश में भीगने के बावजूद श्री मेघवाल बोलते रहे। लोगों ने भी उन्हें धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि मेघवंशियों को अन्य समुदायों की तुलना में राजनीति में आगे आने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने मेघवंशियों को चेताया कि शराब और नोटों के बदले वोट देने की कुप्रथा पर लगाम लगाएँ। देशभर में मेघवंशियों का जनजागरण अभियान चलाया गया है। मेघवंश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने कहा कि आज भी भारत में 25 करोड़ मेघवंशी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें अपने हक के लिए आगे लाना हमारा उद्देश्य है। मेघवंश के राष्ट्रीय महामंत्री प्यारेलाल रांगोठा ने कहा कि मेघवंश को अपना इतिहास जानना चाहिए। सर्व मेघवंश की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला एस कुमार साधौ ने कहा कि समाज में बालिकाओं को शिक्षित करें, उन्हें आगे आने के अवसर दें। समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने मेघवंश को आरक्षण देने, मेघवंश को धर्मशाला एवं छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने सहित 9 मुद्दों का ज्ञापन पढ़ा, जिसे बाद में केंद्रीय प्रतिनिधियों को सौंपा गया। राष्ट्रीय महासचिव प्रभुलाल चंदेल ने मेघवंश के उत्थान के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इससे पूर्व सर्व मेघवंश समाज द्वारा नगर में रविवार दोपहर 12 बजे आंबेडकर चौराहे से रैली निकाली गई। मुख्य मार्गों से होती हुई रैली दशहरा मैदान पर सभा में परिवर्तित हुई। रविदास भक्त मंडल उज्जैन द्वारा मीरा के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व मेघ चालीसा का पाठ किया गया। संचालन किशोर जेवरिया ने किया। ।-निप्र link- http://hindi.webdunia.com/webdunia-city-madhyapradesh-neemuch/%E0%A4%B9%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%A2%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A5%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%98%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2-1110919027_1.htm