गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

ग्रामीण इकाईयां गठित करने का लिया निर्णय

साभार-ellenabadnews.com
प्रकाशन तिथि-07/02/11

ऐलनाबाद
खंड के गांव भुर्टवाला, मैहना खेडा व उमेदपुरा में मेघवाल महासभा सिरसा के द्वारा बैठकों का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता डा. हनुमानदास पटीर ने की। इस बैठक में समाज के लोगों को शिक्षा व स्वास्थय के क्षेत्र को बढ़ावा देने, सामाजिक कुरीतियों का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया गया। जिससे समाज की स्थिती सुधर सके। बैठक में ग्रामीण इकाईयां गठित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर धन्नाराम, जयपाल, हरदयाल नबरदार, भुर्टवाला के पूर्व सरपंच श्योनाथ व मांगेराम नबरदार आदि लोग उपस्थित थे।

link- http://www.ellenabadnews.com/enb/local-news/175-2011-02-07-15-09-36.html

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

कुरीतियां छोड़ो, समाज तरक्की करेगा : मेघवाल

साभार-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:29(07/02/11)

झुंझुनूं
मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के संस्थापक स्व. बीएल चिराणियां के 56वें जन्मदिवस पर रविवार को आम्बेडकर भवन में मेघवाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि अगर हम समाज की तरक्की चाहते हैं तो समाज में फैली कुरीतियों को छोडऩा होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेघवाल समाज के हितों को सुरक्षित रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने समाज के लोगों से एकजुट होकर आगे बढऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस पीआर जेवरिया ने की। डीडी नोपाराम, सीआर प्रेमी, गुरुदयाल, डीईओ दीपचंद पंवार, कानाराम घुघरवाल, सुमन चिराणियां, रामेश्वरलाल कल्याण, प्रांतीय महासचिव मदनलाल दुदवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ थे। समारोह में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत 57 विद्यार्थियों, रक्तदान के लिए 21 युवकों तथा विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट सेवाओं के लिए कवियों, लेखकों आदि का सम्मान किया गया। रामेश्वरलाल कल्याण, मदनलाल दुदवाल, रामनिवास भूरिया, भागीरथ नेमीवाल, सुरेश चितौसा, जोरावरसिंह, भाताराम, नोरंगलाल, राजेश हरिपुरा, रामेश्वरलाल सेवार्थी, बनेश्वरी आर्य, सहीराम तुंदवाल, प्यारेलाल, दयाराम आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मेघवाल समाज के शिक्षकों ने चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर शिक्षामंत्री का स्वागत किया। महासम्मेलन में दूर-दराज से आए समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि औरत के पार्थिव शरीर पर केवल एक ही चुनरी ओढ़ाएंगे। मुकाण में जाने वाली औरतें न तो कपड़ा लाएंगी और ना ही देंगी। टीका, समठुणी, छुछक में दी जाने वाली रकम का कोई दिखावा नहीं किया जाएगा और ना ही इसकी कोई घोषणा की जाएगी।

Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1183188-1825687.html

मुख्यमंत्री ने पीडित परिवार को दो लाख आठ हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की

साभार-lakesparadise.com
प्रकाशन तिथि-8 feb 2011

जयपुर
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाडमेर के जूंझाराम मेघवाल के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख आठ हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 4 फरवरी को जब बाडमेर जिले की एक दिवसीय यात्रा पर आये थे तब बाडमेर के रूघाराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मांग की कि उसका पुत्र जूंझाराम मेघवाल 29 दिसम्बर 2010 को बिजली का करण्ट लगने से मर गया है तथा घर में कमाने वाला कोई नहीं है। इसलिये उसके परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये। इस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया।
मुख्यमंत्री ने आज जयपुर में जूंझाराम के परिवार को 2 लाख 8 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने को स्वीकृति प्रदान की। जिला कलक्टर बाडमेर द्वारा पहले ही इस परिवार को 20 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जा चुकी है।

link- http://www.lakesparadise.com/hindi/jaipur-news_111990.html

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

रघुनाथ पीर धुणी पर 7 फरवरी से दो दिवसीय मेला

मेला की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी
साभार-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-2 feb 2011

देसूरी
मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ट्रस्ट के तत्वावधान में निकटवर्ती ढालोप गांव स्थित श्री रघुनाथ पीर धुणी पर 7 फरवरी से दो दिवसीय मेला भरा जाएगा। मेले को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा मंगलवार को समाज के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई। विकास न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष जोराराम आदरा ने बताया कि मेले के प्रथम दिन सात फरवरी को रात में भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक शिरकत कर अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। भजन संध्या के दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। दूसरे दिन आठ फरवरी को धूमधाम से चादर एवं ध्वजा चढ़ाई जाएगी।

link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1170178-1809656.html

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

बलकौर सिंह बने कालांवाली मेघवाल महासभा के अध्यक्ष

साभार-रामा टाइम्स
प्रकाशन तिथि-February 2nd 2011

कालांवाली
मेघवाल महासभा कालांवाली का चुनाव स्थानीय मेघवाल धर्मशाला में डा. हरबंस लाल लीलड़ अध्यक्ष मेघवाल सभा पंजाब, धन्नाराम ऋषि अध्यक्ष मेघवाल सभा हरियाणा, हनुमान दास पटीर अध्यक्ष जिला सिरसा की देखरेख में हुआ। इस चुनाव में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य बलकौर सिंह कालांवाली को प्रधान, फूल सिंह मुक्तसरिया

व अमर सिंह जौरसिया को उपप्रधान, गुरतेज सिंह सोढ़ी को कोषाध्यक्ष, रामकुमार को सदस्य, कृष्ण कुमार भाटिया को प्रचार सचिव, पवन कुमार जौरसिया को सह सचिव, डा. संतराम को संगठन सचिव, बृज लाल सूड़ा को सलाहकार मनोनीत किया गया।
इस बैठक में मेघवाल सभा के चुनाव के अलावा कई अन्य निर्णय भी लिए गए जिनमें मेघवाल समाज द्वारा मृत्यु भोज को बंद करना, जाति का वर्गीकरण समाप्त करना, चमार शब्द के स्थान पर मेघवाल शब्द का प्रयोग करना जोकि उच्चतम न्यायालय द्वारा बदला गया है। डा. हरबंस लाल लीलड ने कहा कि सभी मेघंवशियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाते समय अपनी मेघवाल जाति ही लिखवानी चाहिए जोकि अनुसूचित जाति की सूची में क्रमांक 24 पर दर्ज है।

लिंक- http://ramatimes.com/?p=14644