बुधवार, 30 नवंबर 2011

मेघ महाकुंभ में किया मेघवंशियों से एकजुट होने का आह्वान


छोटी चौपड़ से निकला मेघसेना का फ्लैग मार्च

Source: dainik bhaskar,jaipur   |
date 17:56(27/11/11)
जयपुर।


महाकुंभ के मौके पर सुबह छोटी चौपड़ से मेघसेना की ओर से फ्लैग मार्च निकला। इस दौरान पूरा वातावरण मेघवंश के जयघोष से गूंज उठा। बड़ी संख्या में समाज के लोग जो मेघवंश की बात करेगा, वही देश में राज करेगा...जैसे नारे लगाते हुए रवाना हुए।
वहीं पोस्टर-बैनर लिए समाजबंधु संजय सर्किल, संसार चंद्र रोड, भगवानदास रोड, बाईस गोदाम होकर अमरूदों का बाग पहुंचे। इस बीच जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

फिर महाकुंभ शुरू हुआ। इसमें मेघवंश समाज के बिखरे हुए विभिन्न वर्गों से एकजुट होने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही सरकार से मेघवंश कल्याण बोर्ड बनाने, अनुसूचित जाति व के आरक्षण में 16 से 17 प्रतिशत बढ़ाने, बुनकर वित्त व सहकारी निगम बनाकर अनुसूचित जाति का अध्यक्ष बनाए जाने सहित 11 सूत्री मांगे रखी गई।

यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.योगेंद्र मकवाना ने महाकुंभ का उद्घाटन किया। अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने की। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

link- http://www.bhaskar.com/article/c-10-1354299-2596900.html

मंगलवार, 29 नवंबर 2011

कोट सोलंकियान में अलखजी पहाड़ी तक सड़क मंजूर

देसूरी।
29 नवम्बर 2011
देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम में पहाड़ी पर स्थित मेघवाल समाज के आराध्य स्थल अलखजी मंदिर तक पहूंचने के लिए पुरानी पुलिस चौकी से सड़क बनेगी। इसके लिए जिला परिषद ने एमजीनरेगा के तहत तेरह लाख की राशी मंजूर की गई हैं।

      जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने बताया कि लम्बे समय से मेघवाल समाज इस स्थल पर आवागमन में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए सड़क की मांग कर रहा था। जिसे मंजूर कर जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने इस मांग को पूरा कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में साढ़े दस लाख रूपए सामग्री मद एवं ढ़ाई लाख रूपए श्रम मद में खर्च होगें।

      इधर, कोट सोलंकियान में सोमवार को आयोजित मेघवाल समाज की बैठक में इस स्वीकृति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए इसके लिए मेघवाल समाज ने जिला प्रमुख खुशवीरसिंह का आभार प्रकट किया और इस निर्माण कार्य दिसम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में धार्मिक विधि विधान एवं समारोह पूर्वक शुरू कराने का निर्णय लिया। मेघवाल समाज ने कहा कि जिला प्रमुख ने इससे पहले क्षेत्र के ढ़ालोप में रघुनाथपीर आश्रम की ओरण की चारदिवारी निर्माण की स्वीकृति एवं शोभावास में रघुनाथपीर बगेची तक ड़ामर सड़क निर्माण करवा कर मेघवाल समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

शनिवार, 19 नवंबर 2011

मेघयुग: राजस्थान में मंत्री मंडल का पुर्नगठन,श्रीमती मंजू ...

मेघयुग: राजस्थान में मंत्री मंडल का पुर्नगठन,श्रीमती मंजू ...: राजस्थान में हाल ही में मंत्री मंडल का पुर्नगठन किया गया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 नवम्बर को अपने सभी मंत्रीयों को विश्वास में लेते ...

मेघवंश महाकुम्भ 27 नवम्बर को जयपुर में

जयपुर,20 नवम्बर।
मेघवंश समाज के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा, सामाजिक एकता एवं चहुमुंखी विकास के लिए मेघवंश समाज का मेघ महाकुम्भ 27 नवम्बर को जयपुर में अमरूदो के बाग में आयोजित होगा। जिसमें देशभर से मेघवंश समाज के लोग शामिल होंगे।
     
          राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने बताया कि मेघवंश समाज की देशभर में फैली 1671 जातियो को एकसूत्र में बांधने, मेघवंश समाज की एकता, विकास, हितो की रक्षा आदि पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए मेघ महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है महाकुम्भ के माध्यम से देश की केन्द्र सरकार व राज्य सरकारो से भी मेघवंश समाज की अपेक्षाऐ व हितो की रक्षा की अपील की जाएगी। डेनवाल ने प्रत्येक राज्य में मेघवंश कल्याण बोर्ड बनाने व 2 हजार करोड़ का बजट देने, देश व प्रदेशो में (मेघवंश) बुनकर आयोग बनाने, खादी कमीशन, बुनकर सेवा केन्द्र, बुनकर संघ, हेण्डलूम बोर्ड, खादी बोर्ड एवं इनसे सबंधित आयोग, बोर्डो में मात्र मेघवंश (अनुः जाति) का ही अध्यक्ष बनाये जाने आदि की मांग रखी। जो मेघ महाकुम्भ के अवसर पर भी रखी जाएगी।