शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

राजनीति में अपनाएं अणुव्रत का सिद्धांत

तेरापंथ भवन में अणुव्रत संसदीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा
साभार-दैनिक नवज्योति
प्रकाशन तिथि-10 Jan 2011 04:16

बीकानेर
सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजनीति में अणुव्रत का सिद्धांत स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों समस्याओं के समाधान करने की कोशिश में जुटे हैं। वे गुवाहटी में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष में वे लगभग 50 सांसदों को अणुव्रत संसदीय मंच जोड़ेंगे। इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने उनसे दिल्ली-बीकानेर, गुहावटी बीकानेर के मध्य ज्याद रेलगाड़ियां चलाने, बीकानेर को शीघ्र हवाई सेवा का लाभ दिलाने का निवेदन किया। सांसद ने सभी राजस्थानियों की भवनाओं की कद्र का भरोसा दिलाया। गुवाहटी के तेरापंथ भवन में अणुव्रत संसदीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं बीकानेर सांसद होने के नाते अर्जुनराम मेघवाल का लगभग 30 सामाजिक संस्थाएं एवं व्यपारिक संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के आगज में मंजू भंसाली एवं सुनीता गुजराती के मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथी सभा के पूर्व मंत्री विजय सिंह डागा ने सांसद का परिचय पढ़ा। अभिनंदन समारोह में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति, मारवाड़ी सम्मेलन, श्री गुहावटी गौशाला, नोखा नागरिक परिषद, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, समता महिला समिति, समता युवा संघ, गुवाहटी सेन्टिरी हार्डवेयर मचेन्टस, आसाम चैम्बर आॅफ इंटर स्टेट, आसाम वैद्यनाथ कावड़िया सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, जैन श्वेताम्बर मंदिर मार्गी सघ, तोलाराम बाफना आर्टिफिसीयन लिम्स एंड केलीयर सेन्टर सहित अनेक संगठन शामिल थे। इस मौके पर तेरापंथ महिला मंडल की रंजू बरड़िय, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रमेश जम्मड़ एवं अणुव्रत समिति के मंत्री निर्मल सामसुखा, अखिल भारतीय विप्र महासभा के उपाध्यक्ष कन्हैयाला सारस्वत, सुदीप बैद, राजेश जैन, दिलीप कुमार लाटा, महावीर सारस्वत आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

1 टिप्पणी: