रविवार, 9 जनवरी 2011

मेघवाल समाज का विवाह 26 फरवरी को

समाचार स्रोत-http://chhotikashi.com
प्रकाशन तिथि-(08/01/11)

बीकानेर
मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति बीकानेर के तत्वावधान में मेघवाल समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह 26 फरवरी, शनिवार को राजस्व विश्राम भवन में आयोजित होगा।

सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण कार्य तेज गति से चल रहा है। शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण 10 फरवरी तक करवाया जा सकता है। सम्मेलन के प्रभारी काशीराम मेघवाल ने समाज-बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही दहेज देने की होड़ से आम आदमी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होता जा रहा है। समाज में छोटे-बडे क़ा भेद मिटाकर समाज को प्रगति के पथ पर लाने हेतू समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आगे आकर अपने बच्चों की शादीयां सामूहिक विवाह में करने का आह्वान किया। विवाह को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए काशीराम, भंवरलाल, आदूराम कडेला, राजकुमार हटीला, लीलाधर, हेतराम पड़िहार, मगनलाल, अखाराम, केशरीचन्द परिहार आदि समाज के लोगों से गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने की समाज से अपील की।

Link- http://chhotikashi.com/?p=20985

1 टिप्पणी:

  1. बहुत अच्छी परंपारा सामूहिक विवाहों की और सच्ची समाज सेवा. आभार.

    जवाब देंहटाएं