गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

कुरीतियां निवारण आंदोलन’ का वार्षिक सम्मेलन 25 को

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक

साभार-chhotikashi.com

बीकानेर, 4 दिसम्बर। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के बीकानेर जिले की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष खेताराम सार्दुल की अध्यक्षता में नत्थूसर बास में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण की विस्तार से चर्चा की गई।

सभा में आगामी 25 दिसम्बर को टाऊन हॉल में दोपहर साढे ग्यारह बजे ‘कुरीतियां निवारण आंदोलन’ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने के फैसले से सभी को अवगत करवाया गया। साथ ही वार्षिक सम्मेलन को किस-प्रकार से सफल बनाया जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें लूणकरणसर तथा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में खेताराम सार्दुल एवं हरी भाई मेघवंशी, नोखा तहसील में चेतनराम लेखाला एवं जुगल हाटीला, बीकानेर शहर के लिए मगनलाल पंवार तथा उदासर के पूर्व सरपंच रामस्वरुप जयपाल को बीकानेर के आस-पास के गांव, कानाराम धुंधरवाल को खाजूवाला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनगोपाल मेघवाल को श्रीकोलायत तहसील के क्षेत्रों में वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्थान की प्राप्त विज्ञप्ति में प्रदेश प्रवक्ता मनोज भद्रवाल ने बताया कि बीकानेर जिले के मेघवाल समाज ने गत वर्ष 27 दिसम्बर को एक महासम्मेलन का आयोजन करके मृत्युभोज त्यागने का सामूहिक संकल्प मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के बैनर तले किया था। इस ऐतिहासिक सम्मेलन की सफलता के उपरान्त संस्थान समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों को मिटाने में भी अपना योगदान करना चाहता है। मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, नशा प्रवृत्ति बाल विवाह, विवाह समारोह आदि में होने वाली फिजूलखर्ची से भी समाज को बचाना होगा जिसके लिए संस्थान जल्द ही इस पर एक सम्मेलन का आयोजन करेगा।


Link- http://chhotikashi.com/?p=20277

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें