मंगलवार, 30 नवंबर 2010

मेघवाल जाति की दो बारातो को रोकने का प्रयास

साभार-प्रेसनोट
01 Dec, 10 10:29

डूंगला। डूंगला थाना क्षेत्र के फलोदड़ा ग्राम में सोमवार रात कुछ लोगों ने मेघवाल जाति की दो बारातो को रोकने का प्रयास किया। बाद में पुलिस संरक्षण में बिंदौली निकाली गई। पुलिस ने इस प्रकरण में ग्यारह जनों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फलोदड़ा निवासी खूबचंद मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि सोमवार रात्रि में उसकी दो पुत्रियों के लिये सेठवाना गांव से बाराते आई।

करीब नौ बजे बाराते तोरण के लिए रवाना हुई कि गांव के डाल चंद, मंशापुरी, राधेश्याम, उंकार लाल, अशोक, राजेन्द्र, केशुराम रावत, बंशी लाल, कैलाश, बाबरू, पूरण, बाबू, अम्बा लाल, सुरेश, राजू रावत, मोहन लाल, शंकर रावत, राम लाल रावत आदि लाठी, पत्थर व धारदार हथियारों के साथ आ धमके और बिंदोली का रास्ता रोककर बारातियों को जातिगत गालियां देने लगे। इन लोगो ने बारात को आगे नहीं बढ़ने दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। बैण्डबाजो से तोड़फोड़ की।

सूचना पर थानाधिकारी भगवानलाल बुनकर, उपखण्ड अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ और तहसीलदार जगदीश प्रसाद गर्ग मौके पर पहंुचे। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, उपाधीक्षक सत्यनारायण कन्नोजियां, मंगलवाड़ थानाधिकारी मांगी लाल डांगी, बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रड़मल सिंह व जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जाप्ता भी पहंुचा व दुल्हो की बिन्दौली निकलवाई।

मंगलवार को बारातों की विदाई तक पुलिस व प्रशासनिक अघिकारी गांव में डटे रहे। इस बीच, पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में फलोदड़ा निवासी रामेश्वर मीणा, सत्यनारायण शर्मा, डाल चंद शर्मा, शिवनारायण पाटीदार, गौरी लाल नाई, मोहन लाल रावत, बाबू कुम्हार, बगदी राम नाई, राम चंद्र शर्मा, उंकार लाल बुनकर तथा मदन लाल कुल्मी को गिरफ्तार किया हैं।


link-http://www.pressnote.in/chittorgarh-news_101820.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें